हाइलाइट्स
-
लोडिंग वाहन पर चढ़ने से हुआ विवाद
-
मृतक के भाई की हालत गंभीर
-
बाणगंगा क्षेत्र में दूसरी घटना
इंदौर। Indore Crime: पड़ोसी से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों ने 11वीं के छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने 7 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बाणगंगा थाना (Indore Crime) क्षेत्र के राजाबाग कॉलोनी निवासी छात्र कोटेश्वर सोमवार की रात बाहर से अपने घर आया। इस दौरान रात में घर का गेट बंद था।
इस पर छात्र अपने घर में प्रवेश करने के लिए पड़ोसी के घर के बाहर खड़े एक लोडिंग वाहन पर चढ़कर अपने घर में जा रहा था।
तभी पड़ोसियों ने उसे देख लिया और लोडिंग वाले परिवार से विवाद हो गया।
इन आरोपियों ने की थी मारपीट
बाणगंगा थाना (Indore Crime) पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात की है। आरोपी महेंद्र योगी, हर्ष योगी, अशोक चौहान, ऋतिक चौहान, अजय पंडित, प्रेमलाल दशोरे और हितेश प्रजापति ने मारपीट की।
चाकू मार कोटेश्वर को घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कोटेश्वर को हाथ और सीने में चाकू लगा था। पुलिस ने घटना में शामिल सात आरोपियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक का भाई भी गंभीर
कोटेश्वर पर जानलेवा हमला (Indore Crime) करने वाले आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी मिली है कि चाकू आरोपी हितेश ने मारा था।
जिसके बाद परिजन छात्र को नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसी घटना में कोटेश्वर के रिश्ते का भाई कुलदीप भी गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जारी है।
संबंधित खबर: Gwalior News: थाने में एसपी साहब की पत्नी को देखकर हैरान हुए पुलिसकर्मी, एफआईआर दर्ज करने में छूटा पसीना..?
एक सप्ताह में यह दूसरी घटना
परिजनों के अनुसार मंगलवार को कोटेश्वर की परीक्षा थी, वो क्षेत्र के ऑक्सफोर्ड स्कूल में पढ़ता था। बता दें बाणगंगा क्षेत्र में एक सप्ताह में ये दूसरी हत्या (Indore Crime) की घटना हुई है। एरोड्रम, चंदननगर में भी हत्याएं हाल ही में हुई थी।