मुंबई। फिल्मी जगत के सितारें शाहिद कपूर की फिल्म रिलीज तो हो गई है। लेकिन वही यश की फिल्म KGF ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। जिस वजह से जर्सी फिल्म अपनी कमाल नही दिखा पा रही है। बता दें वैसे भी शहिद कि इस फिल्म कि कई बार डेट बदला गया था पर आखिर कल यानि शानिवार को रिलीज कर दी गई है।
खबर पढ़े विस्तार से
आपको बता दें कि फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई थी। फिल्म शुरुआती दिन से काफी कम बिजनेस कर रही है. वही लोगों का शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की एक्टिंग को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग फिल्म की कहानी को काफी इंजॉय कर रहे है। लेकिन फिल्म केजीएम के आगे काफी ठंडी पड़ रही है। वही फिल्म ने पहले दिन की बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ की कमाई कर खाता खोला था। हलांकि फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बला के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 5.50 करोड़ की कमाई रहा है। इसे देखा जाए तो शाहिद कि फिल्म जर्सी की अभी तक की कुल कमाई 9.50 करोड़ की कमाई की है।
Early estimates for Apr 23rd – Saturday.. Hindi
All-India Nett:
1. #KGFChapter2 – ₹ 17.50 Crs
2. #Jersey – ₹ 5.50 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 24, 2022