Corona in Rajasthan: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटों में 11,597 नए मरीज, ब्लैक फंगस के भी 100 मरीज मिले

Corona in Rajasthan: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटों में 11,597 नए मरीज, ब्लैक फंगस के भी 100 मरीज मिले, 11597 new patients in 24 hours 100 patients of black fungus also found in Corona in Rajasthan

Coronavirus Update: देश में Covid-19 के 18,987 नए मामले आए सामने, जानें मौत का आंकड़ा

जयपुर। (भाषा) राजस्थान में सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 157 और लोगों की मौत हो गई जबकि 11,597 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई । हालांकि इसी दौरान 29,459 मरीजों के ठीक होने से राज्य में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आयी है।

राज्य में अभी 1,76,363 कोरोना संक्रमित मरीज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 157 और लोगों की मौत होने के कारण राज्य में अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,934 हो गई है।आंकड़ों के अनुसार वहीं राज्य में अभी 1,76,363 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं जबकि रविवार को यह संख्या 1,94,382 थी।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 11,597 नए मरीज

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 11,597 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 2023 नए मरीज मिले है इसके अलावा अलवर में 1104, जोधपुर में 954, कोटा में 525, उदयपुर में 510, गंगानगर में 450, बीकानेर में 410, भरतपुर में 409 नये संक्रमित मरीज पाये गये है। आंकडों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में इस दौरान 29,459 और मरीज ठीक हुए है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article