MP में 115361 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 2122 लोगों की हुई मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। गुरूवार को प्रदेश में 2304 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 45 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। गुरूवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 115361 हो गई। वही प्रदेश में मरने वालों की 2122 हो गई। साथ ही प्रदेश में अब तक 90495 मरीज स्वस्थ हो चुके है और प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 22744 है।
इंदौर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21248
इंदौर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21248 हो गई। इसी शहर में आज कोरोना से 8 लोगों की मौत हो गई। इंदौर में कुल मरने वालों की संख्या 524 हो गई। गुरूवार की शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 414 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही 524 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक इंदौर शहर में 16780 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कुल एक्टिव केस 3944 है।
भोपाल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15910
भोपाल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15910 हो गई। इसी शहर में आज कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई। भोपाल में कुल मरने वालों की संख्या 368 हो गई। गुरूवार की शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज 267 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही आज 245 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक भोपाल में 13465 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कुल एक्टिव केस 2077 है।