कोलकाता, दो जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,153 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 5,53,216 हो गए। वहीं 26 और संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,738 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि ठीक होने वालों की दर 96.07 फीसदी है। यहां 1,496 मरीजों के संक्रमण से उबरने के साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 5,31,862 हो गई।
बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में 11,616 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
भाषा मानसी स्नेहा
स्नेहा