Maharashtra Death Incident: समारोह के दौरान तेज धूप की चपेट में आने से 11 की मौत ! 24 की हालत गंभीर

इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है जहां पर भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Maharashtra Death Incident: समारोह के दौरान तेज धूप की चपेट में आने से 11 की मौत ! 24 की हालत गंभीर

मुंबई । Maharashtra Death Incident इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है जहां पर भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां पर नवी मुंबई में रविवार को खुले मैदान में आयोजित ‘महाराष्ट्र भूषण' पुरस्कार समारोह के दौरान गर्मी के चपेट में आए करीबन 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें 24 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे कार्यक्रम में

आपको बताते चलें कि, कार्यक्रम का आयोजन नवी मुंबई के खारघर में किया गया था. कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे इस कार्यक्रम में अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण से सम्मानित किया जाना था। जिस दौरान खुले मैदान में कार्यक्रम होने से गर्मी ज्यादा थी जिसकी चपेट में आने से लोगों की तबीयत बिगड़ी है। बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुरस्कार वितरण करने वाले थे।

सीएम ने किया मुआवजे का एलान

आपको बताते चलें कि, इस घटना में 11 लोगों की मौत होने पर सीएम शिंदे ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इन मौतों को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और साथ ही सीएम शिंदे कार्यक्रम के बाद अस्पताल भी गए जहां अन्य बीमार लोगों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. सीएम शिंदे ने मृतकों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. जबकि बीमार लोगों के इलाज का खर्च उठाने का भी ऐलान किया गया है। बता दें कि, 26 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article