MP Band Congress: पेट्रोल पंप बंद कराने पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत 11 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

MP Band Congress: पेट्रोल पंप बंद कराने पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत 11 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार 11-Congress-workers-including-former-minister-PC-Sharma-arrested-for-the-arrest

MP Band Congress: पेट्रोल पंप बंद कराने पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत 11 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

भोपाल। कांग्रेस ने आज प्रदेश में बढ़ी मंहगाई को लेकर आधे दिन के बंद का आह्वान किया है। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व मंत्री अपने समर्थकों सहित शनिवार सुबह बिट्टन मार्केट पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ दुकानों को बंद कराया। इसके बाद पेट्रोल पंप को बंद कराने पर अड़ गए। अरेरा पेट्रोल पंप बंद कराने गए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पार्षद गुड्‌डू चौहान समेत 11 कार्यकर्ताओं को हबीबगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाद में पीसी शर्मा और कार्यकर्ताओं को नई जेल भेज दिया गया।

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बढ़ती ईंधन कीमतों के खिलाफ आज राज्य में आधे दिन के 19 बंद का आह्वान किया है। पार्टी ने लोगों से सहयोग करने और आधे दिन के बंद को सफल बनाने का आग्रह किया। गौरतलब है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने एक वीडियो संदेश में कहा कि डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के कारण लोग संकट में हैं। कमलनाथ ने कहा था कि सरकार राजस्व जुटाने में व्यस्त है और यह जनता त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 20 फरवरी को आधे दिन के बंद का आह्वान किया है। मैं लोगों से सरकार को जगाने की कोशिश में शामिल होने की अपील करता हूं। सभी को इसका हिस्सा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article