भोपाल। प्रदेश में अब एंबुलेंस को और अधिक 108 AMBULENCE SERVICE Booking like Cabe तेजी मिलने वाली है। जी हां इसके लिए सरकार द्वारा तैयारी की जा चुकी है। इसके लिए शुरू की जा रही इस नई व्यवस्था के तहत अब एक ऐप के जरिए 108 एंबुलेंस को बुक किया जा सकेगा। अब 108 Ambulance आप ओला या उबर की तरह ही 108 एंबुलेंस भी बुक कर सकेंगे। इसकी शुरुआत कल यानि 29 अप्रैल से हो सकती है।
किसी बीमारी या दुर्घटना होने पर अब आप 108 एंबुलेंस को एक ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं। प्रदेशभर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अब एंबुलेंस की सेवा को और तेज करने जा रहा है। जिससे लोगों को सही समय पर इलाज मिल सकेगा। साथ ही कोई दुर्घटना होने पर पीड़ित को समय पर अस्पताल भी पहुंचाया जा सकता है।
स्वास्थ विभाग द्वारा इसके लिए एक ऐप तैयार किया गया है। यह ऐप ओला या उबर की तरह ही काम करेगा। इस ऐप के जरिए आप 108 एंबुलेंस बुक कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस ऐप का काम पूरा हो चुका है।
सेवाओं पर दे सकते हैं फीडबैक —
इस ऐप के जरिए मरीज एंबुलेंस को टैक्सी की तरह ही फीडबैक भी दे सकते हैं। अगर कोई मरीज खराब फीडबैक देता है तो अधिकारी खुद मरीज से संपर्क करेंगे। वहीं इस एंबुलेंस में लॉकेशन बताने वाली सुविधा भी जुड़ी जा रही है। जिससे मरीज का घर ढूंढने में कोई दिक्कत न हो।
आप भी जान लें इस सुविधा की खासियत —
1 — पहली बार एंबुलेंस में एमडीटी यानि मोबाइल डाटा टर्मिनल लगाया जाएगा।
2 — एलबीएस लोकेशन बेस ट्रेकिंग हो सकेगी।
3 — हर महीने 15 फीसदी मरीज इस बुकिंग के माध्यम से प्राइवेट अस्पताल पर पहुंच सकेंगे।
4 — रिसपांस टाइम यानि एंबुलेंस के पहुंचने का समय शहर में 18 मिनिट और गांवों में 25 मिनिट कर दिया गया है।
5 — सीएम 29 अप्रैल को दिखा सकते हैं हरी झंडी।