108 Ambulance: अब एक ऐप से बुक हो सकेगी 108 एंबुलेंस, मरीजों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा

108 Ambulance: अब एक ऐप से बुक हो सकेगी 108 एंबुलेंस, मरीजों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब जल्द ही आप ओला या उबर की तरह ही 108 एंबुलेंस भी बुक कर सकेंगे। किसी बीमारी या दुर्घटना होने पर अब आप 108 एंबुलेंस को एक ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं। प्रदेशभर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अब एंबुलेंस की सेवा को और तेज करने जा रहा है। जिससे लोगों को सही समय पर इलाज मिल सकेगा साथ ही कोई दुर्घटना होने पर पीड़ित को समय पर अस्पताल भी पहुंचाया जा सकता है।

स्वास्थ विभाग इसके लिए एक ऐप तैयार कर रहा है। यह ऐप ऐसे ही काम करेगा जैसे ओला या उबर काम करते हैं। इस ऐप के जरिए आप 108 एंबुलेंस बुक कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस ऐप का काम एक महीने में पूरा हो जाएगा। वहीं दो से तीन महीने में यह व्यवस्था प्रदेशभऱ में शुरू कर दी जाएगी।

मरीजों को मिलेगी यह सुविधा
इस ऐप के जरिए मरीज एंबुलेंस को टैक्सी की तरह ही फीडबैक भी दे सकते हैं। अगर कोई मरीज खराब फीडबैक देता है तो अधिकारी खुद मरीज से संपर्क करेंगे। वहीं इस एंबुलेंस में लॉकेशन बताने वाली सुविधा भी जुड़ी जा रही है। जिससे मरीज का घर ढूंढने में कोई दिक्कत न हो।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article