मुंबई, लखनऊ-जयपुर का हवाई सफर अब होगा आसान, सस्ती टिकट और समय की होगी बचत

नई दिल्ली: विमानों से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, इंडियन एयरफोर्स अपने रिजर्व एयर स्पेस में से 10 फीसदी एयर स्पेस सिविल एयरलाइंस के लिए खोलने के लिए तैयार हो गया है। इंडियन एयर फोर्स ( IAF) के इस कदम से कई रूट पर हवाई सफर छोटा हो जाएगा और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ फ्लाइंग कॉस्ट और हवाई सफर में समय भी कम लगेगा।
बता दें इस ऐलान के बाद लखनऊ से जयपुर और मुंबई से श्रीनगर जैसे रूट पर हवाई सफर में कम समय लगेगा और टिकट के दाम भी कम होने के आसार है।
आपका आधे घंटे का बचेगा समय
निजी चैनलों से मिली जानकारी के मुताबिक, हवाई सफर के दौरान अब 14 मिनट से लेकर कम से कम आधे घंटे तक का समय बचेगा। यानी आपको पहले की तुलना में अब सफर करने में कम समय लगेगा।
इन रूटों पर शुरू होगी फ्लाइट्स
लखनऊ से जयपुर और मुंबई से श्रीनगर, श्रीनगर से मुंबई, श्रीनगर से दिल्ली, दिल्ली से श्रीनगर, बागडोवरा से दिल्ली, दिल्ली से बागडोवरा जैसे रूट पर हवाई सफर में अब कम समय लगेगा।
आत्मनिर्भर भारत पैकेज में वित्त मंत्री ने किया था ऐलान
सरकार का लक्ष्य है कि एयरलाइन कंपनियों की लागत सालाना कम से कम एक हजार करोड़ रुपए तक कम हो जाए। बता दें इसका ऐलान आत्मनिर्भर पैकेज के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था, लेकिन इस फैसले के लिए इंडियन एयरफोर्स कई बैठकों और चर्चाओं के बाद लिया गया है।