Assam: असम में बीजेपी को बड़ी सफलता, बोडो उग्रवादी संगठन के 110 पूर्व सदस्य भाजपा में शामिल

Assam: असम में बीजेपी को बड़ी सफलता, बोडो आतंकी संगठन के 100 पूर्व उग्रवादी भाजपा में शामिल Assam: Big success for BJP in Assam, 100 ex-militants of Bodo terrorist organization join BJP

Assam: असम में बीजेपी को बड़ी सफलता, बोडो उग्रवादी संगठन के 110 पूर्व सदस्य भाजपा में शामिल

Assam: असम में बीजेपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि असम के कार्बी आंगलोंग जिले में सौ से अधिक पूर्व उग्रवादी मंगलवार को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए है। सभी लोग पहले नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (NDFB) का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें अपने आप को इस आतंकवादी संगठन से अलग कर लिया था। बता दें कि राज्य में इस समय बीजेपी की हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के नेतृत्व में सरकार है।

कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) के मुख्य कार्यकारी तुलीराम रोंगहांग ने यहां भाजपा मुख्यालय में नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा, "एनडीएफबी के कुल 110 पूर्व सदस्य आज हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। वे विभिन्न क्षेत्रों से हैं और उग्रवादी संगठन में विभिन्न शीर्ष पदों पर रह चुके हैं। "

पार्टी होगी मजबूत

इसके साथ ही रोंगहांग ने कहा, इससे पार्टी को न केवल कार्बी आंगलोंग जिले में, बल्कि पश्चिम कार्बी आंगलोंग और दीमा हसाओ के जिलों में भी और अधिक सफल होने में मदद मिलेगी, जो पास में स्थित हैं।

Aarti Mittal Arrested: गिरफ्तार हुई कास्टिंग डायरेक्टर और एक्ट्रेस Aarti Mittal, जानिए वजह

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो सदस्य आज हमारे साथ शामिल हुए हैं, वे पार्टी को और मजबूत करने के लिए काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार जीतें।

यह भी पढ़ें...

 Gwalior News: ये हैं सुपर दादी, इनके सामने युवा भी हैं फेल, जानिए क्यों…

Ambikapur Ayra Video: बच्चों के कार्टून देखने की उम्र में महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत पाठ कर रही आयरा

Surya Grahan 2023: लगने जा रहा सदी का दुर्लभ सूर्यग्रहण

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article