भोपाल। गांधी नगर से अब्बास नगर तक 40 फीट रोड बनाई जा रही है इसके लिए तहसीलदार और नगर निगम द्वारा रोड के दोनों ओर के 10-10 फीट अतिक्रमण encroachment news bhopal को हटाया गया है। सीपीए द्वारा 2 किमी लंबी 40 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाना है। तहसीलदार गुलाब सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी को पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी थी। आज सुबह नगर निगम के अमले ने नपती कर रोड के दोनों ओर के अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई की गई। यह रोड सीपीए द्वारा बनाई जा रही है। इसके लिए अतिक्रमण की गई शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया और रोड बनाए जाने के लिए सभी जगहों को उपलब्ध कराया जाएगा। नगर निगम के अमले ने जेसीबी और मजदूरों के साथ नालियों पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया।
हॉकर्स कार्नर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की
नगर निगम ने आज सुबह शाहपुरा हॉकर्स कार्नर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में लगभग 50 दुकानों को हटाया गया है। हॉकर्स कार्नर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से दुकानदार नाराज हो गए। दुकानदारों का कहना है कि हम सभी लोगों ने व्यवसाय के लिए प्रधानमंत्री ऋण योजना के तहत 10 हजार रुपये का लोन ले चुके है। अब व्यापार बन्द होने से लोन की क़िस्त और परिवार का पालन पोषण करने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। दुकानदारों ने नगर निगम अधिकारियों से मांग की है कि हम दुकानदारों को व्यवसाय करने दिया जाए। दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो सभी दुकानदार निगम के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।