Advertisment

यहा ट्रेन चलाने के लिए 1.20 लाख लोगों की हुई थी मौत, बड़ी दर्दनाक है कहानी

यहा ट्रेन चलाने के लिए 1.20 लाख लोगों की हुई थी मौत, बड़ी दर्दनाक है कहानी 1.20 lakh people died in making this railway line vkj

author-image
deepak
यहा ट्रेन चलाने के लिए 1.20 लाख लोगों की हुई थी मौत, बड़ी दर्दनाक है कहानी

Death Railway Line : अगर इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो ऐसी कई कहानियां उभरकर आएंगी जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। कई कहानियों में तो कई लोगों को अपनी बली तक देनी पड़ी, लेकिन एक कहानी ऐसी भी है जिसमें एक नहीं 10 नही हजार नहीं ​बल्कि लाखों लोगों को मौत से गले लगाना पड़ा।

Advertisment

publive-image

रेलवे लाइन बनाने में लाखों की मौत्

कहानी रेलवे लाइन बनाने की है। रेलवे लाइन बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार लोगों की मौत हुई थी। इस रेलवे रूट को आज भी डेथ रेलवे के नाम से जाना जाता है। जो थाईलैंड और बर्मा के रंगून को जोडती है। इस कहानी की दास्तान बड़ी दर्दनाक है। इतना ही नहीं इस रेलवे लाइन पर एक ब्रिज की कहानी भी खतरनाक है।

publive-image

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद डाली गई रेलवे लाइन

दरअसल, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लोगों को इस तरह मारा गया जिसे कभी भुलाया नहीं जाता सकता है। जापान ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान साल 1942 में थाईलैंड और बर्मा को जोड़ने के लिए एक रेलवे लाइन डालने का फैसला किया गया था, लेकिन यह फैसला लाखों लोगेां की जान ले लेगा इसका किसी को अंदाजा नहीं था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान ने सिंगापुर से लेकर बर्मा तक कब्जा कर लिया था। जापान हिंद महासागर, अंडमान और बंगाल की खाड़ी में अपने जहाजों के लिए बर्मा में एक मार्ग का निर्माण करना चाहता था। इसके लिए जापान ने बैंकॉक के पश्चिम में एक ब्रांच लाइन के निर्माण की योजना बनाई।

publive-image

कैदियों के साथ जापानी सेना का गंदा व्यवहार

नोंग प्लाडुक और थानबुयाजत के बीच रेलवे लाइन बानने का फैसला किया गया। रेलवे रूट करीब 415 किमी का था। साल 1942 में रेलवे लाइन डालने का काम शुरू किया गया। और 15 महीनों में काम को पूरा किया गया। इस रेलवे लाइन को बनाने के लिए कई देशों के 1 लाख 80 हजार कैदियों को लगाया गया था, लेकिन रेलवे लाइन बनाने के दौरान जापानी सेना ने कैदियों से गंदा व्यवहार किया। इस दौरान 1 लाख 20 हजार कैदियों मौत हो गई थी। इतना ही नहीं करीब 20 हजार कैदियों की अन्य बीमारियों के चलते हो गई थी।

Advertisment
death railway station railway railways building the 'death railway' burma mines railway burma railway dangerous railway track in india death railway death railway bridge death railway burma death railway documentary death railway film Death Railway Line death railway shrine documentary death railway shrine full movie death railway shrine movie death railway thailand death railway thailand rail route death railway track death railway track story in hindi Death railway track thailand death railway train ride thailand horrific story of death railway route pekanbaru death railway people died in railway route construction thailand death railway the death railway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें