छत्तीसगढ़ से एक बडी खबर सामने आ रही है। भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी का निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंडावी धमतरी के सर्किट हाउस में रुके थे। सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसकें बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हृदय गति रुक गई थी। अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि मांडवी अजीत जोगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वह विधानसभा उपाध्यक्ष भी थे।