भोपाल। मध्य प्रदेश को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय महिला अंडर : – 19 टी 20 क्रिकेट स्पर्धा की खिताबी जीत के बाद विमेंस अंडर 19 टी 20 चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ए का नेतृत्व करने के बाद बी. सी. सी. आई. ने सौम्य तिवारी को 13 से 19 नवंबर तक विशाखापत्तनम में चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के लिए इंडिया ए की उपकप्तान नियुक्त की गई है। स्पर्धा में इंडिया ए, इंडिया बी के साथ श्रीलंका व् वेस्टइंडीज की टीम भाग लेंगी। इसके बाद 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक मुंबई में न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। चतुष्कोण टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश से सौम्या तिवारी इकलौती महिला क्रिकेटर है। उल्लेखनीय है की बीसीसीआई की नजर सौम्या पर काफी समय से है। सौम्या को दूसरी बार एनसीए में प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था उस दौरान सौम्या ने प्रतियोगिता के दौरान 10 मैचों में से 8 मैचों में अपनी टीम को विजय दिलाई थी। सौम्या का प्रदर्शन बेटिंग में दूसरे स्थान पर एवं बॉलिंग में प्रथम स्थान रहा था। उल्लेखनीय है की सौम्या ने क्रिकेट का ककहरा अरेरा क्रिकेट अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक सुरेश चेनानी से सीखा है व अभी भी सीख रही है।
इस अवसर पर भोपाल संभाग क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, सचिव रजत मोहन वर्मा, उपाध्यक्ष डा सुशिल सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर धाकड़, शान्ति कुमार जैन, अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल सौम्या के प्रशिक्षक सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर, के अलावा सौम्या के विद्यालय सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।