भोपाल। फिल्मी अंदाज में कट्टा रखना बैड बॉय को भारी पड़ गया। भोपाल में बदमाश लगातार ही बैखोफ हो रहे है। ऐसे कई वीडियो सोशल मिडिया पर दिख जाते थे। जिसमे एक गुट दूसरे गुट की पिटाई करता हुआ नज़र आता था। इनका मनसूबा हमेशा ही लोगो के बीच में दहशत का माहौल बनाने का रहता है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमे एक लड़का कट्टे में कारतूस भरते दिख रहा है। अब वह लड़का पुलिस के हत्ते चल गया। पुलिस वीडियो में दिखने वाले लड़के को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है कि कट्टा कहां से लेकर आया है। दानिश पर अलग-अलग थानों में 11 मामले दर्ज हैं।