नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि राज्यपाल के पद को खत्म किया जाए, क्योंकि राजभवन अब भाजपा का ‘कैम्प कार्यालय’ बन गए हैं। वामपंथी दल ने एक बयान में कहा, ‘‘भाकपा ने सभी लोकतांत्रिक ताकतों का आह्वान किया है कि वो संघीय ढांचे की रक्षा के लिए साथ आएं। पार्टी ने देश को आगाह किया था कि आरएसएस नियंत्रित सरकार संवैधानिक बुनियाद को कमजोर कर रही है।’’
उसने कहा, ‘‘राज्यपाल के कार्यालय का दुरुपयोग किया जा रहा है तथा यह केंद्रीकरण की RSS की विचारधारा से जुड़ा है। केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना जैसे राज्यों में राजभवनों से कैम्प कार्यालयों के तौर पर काम करवाया जा रहा है।’’ CPI ने कहा कि इसको देखते हुए राज्यपाल का पद खत्म किया जाना चाहिए।