भोजपुर क्लब में सिया कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में करीब 30 लोगों ने रक्तदान किया।
माधव्बाग क्लिनिक भोपाल की डॉ अल्कज चौहान ने ब्लड डोनेशन के फायदे लोगों को बताएं।
रेड क्रॉस हॉस्पिटल के डॉक्टर ओपी श्रीवास्तव व उनकी टीम ने भागीदारी की इस कार्यक्रम में सोसाइटी के सदस्य अजय चौहान, सुचिता चौहान, राजश्री सिंह, नीलम सिंह, सरला सिंह, आदित्य सिंह, अंकित शर्मा, एकता तिवारी, अंकित गौर उपस्थित रहे।