ग्वालियर. बीजेपी के सदस्यता कार्यक्रम को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। कांग्रेस ने बीजेपी के सभास्थल पर पहुंचकर शुद्धिकरण किया है। कांग्रेस ने फूलबाग मैदान पहुंचकर सभास्थल पर गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण किया।
बता दें कि बीजेपी ने महासदस्यता अभियान का आयोजित किया था, जिसको लेकर कांग्रेस लगातार आपत्ति जता रही है। कोरोना महामारी के बीच हुए आयोजन को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर भी है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, ‘बीजेपी विकास की जगह विनाश करने पर आमादा’ है। कांग्रेसियों ने कहा कि बीजेपी के महा सदस्यता अभियान विनाशकारी है। उनका कहना था कि कोरोना काल में बीजेपी को इतने बड़े आयोजन की अनुमति क्यों दी गई?’