मुंबई। सलमान खान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म ‘टाइगर-थ्री’ की रिलीज को दिवाली 2023 तक के लिए टाल दिया गया है। वहीं, उनकी दूसरी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 2023 में ईद पर रिलीज होगी। अभिनेता ने कहा कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ 2023 में ईद पर देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी ‘टाइगर-3’ यह फिल्म पहले 21 अप्रैल, 2023 को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी।
सलमान ने ट्वीट किया है, ‘‘टाइगर-3 अब 2023 की दिवाली पर और किसी का भाई किसी की जान 2023 की ईद पर रिलीज होगी। इन फिल्मों के साथ ईद और दिवाली मनाएं।’’ बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म की रिलीज की नई तारीख की जानकारी प्रोडक्शन बैनर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा की।
यश राज फिल्म्स ने एक ट्वीट में कहा, ”दिवाली 2023 पर टाइगर दहाड़ेंगे! टाइगर-थ्री वाईआरएफ के 50 साल के साथ केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर देखें। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।” वाईआरएफ के बैनर तले ‘फैन’ और ‘बैंड बाजा बारात’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मनीष शर्मा ने ही ‘टाइगर थ्री’ का निर्देशन किया है।