राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान श्री भवंस भारती पब्लिक स्कूल के परिसर में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरूआत सरस्वती वंदना और गणेश स्तुति के साथ की गई।
वही विंटर कार्निवाल का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक रीता रावत द्वारा फीता काटकर किया गया। बाल मेले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा खाने पीने के स्टॉल, गेम्स, प्ले सब पेंग्विन, अल्फा सेट, सी द ड्रैगन, सांप सीढ़ी जैसे गेम्स के स्टॉल लगाए थे।
विंटर कार्निवाल में आकर्षण का केंन्द्र सर्कस रहा, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने स्टंट और जादू दिखाकर बच्चों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
विंटर कार्निवाल के दौरान अभिभावकों के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया था। वही बच्चों के बीच सांता क्लॉस ने बच्चों के साथ मस्ती की उन्हें गुदगुदाया। इतना ही नहीं सांता क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट भी बांटे।
विंटर कार्निवाल के दौरान मिश्री की टॉफी यानी कैंडी वाले गुब्बारे का आनंद बच्चों के साथ साथ अभिभावकों ने भी उठाया। इस दौरान नींबू चम्मच दौड़ और गुब्बारे दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों और अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया।