मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों लापरवाह अधिकारी और घूस लेने वाले अधिकारियों को खुले मंच से सस्पेंड़ कर रहे है। इसी बीच मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद और केंन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक्शन में आ गए है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 (Indira Gandhi International Airport Terminal 3) पर यात्रियों की हो रही असुविधाओं एवं मिली शिकायतों के बाद महाराज सिंधिया टर्मिनल (Indira Gandhi International Airport Terminal 3) का जायजा लेने अचानक पहुंचे थे।
दरअसल, यात्रियों ने सुरक्षा जांच में लंबी-लंबी कतारे लगने, बोर्डिंग में परेशानी और कुप्रबंधन की शिकायतें की गई थी। लोगों ने टर्मिनल-3 पर फैली अव्यवस्था का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए थे, जो काफी तेजी से वायरल हुए। इसके बाद खुद महाराज सिंधिया टर्मिनल 3 (Indira Gandhi International Airport Terminal 3) पर पहुंचे और व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान सिंधिया ने फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बतादें कि टर्मिनल-3 (Indira Gandhi International Airport Terminal 3) पर यात्रियों को हो रही परेशानी एवं वहां अव्यवस्था के बारे में कई वीडियो एवं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। यात्रियों का कहना है कि उन्हें एयरपोर्ट में दाखिल होने में काफी समय लग रहा है। कुछ लोगों ने कहा कि सुरक्षा जांच करने वाली कुछ मशीनें काम नहीं कर रही हैं और जो चल रही हैं वह भी बहुत धीमें काम कर रही हैं। वही एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में टर्मिनल -3 (Indira Gandhi International Airport Terminal 3) पर यात्रियों की संख्या बढ़ी है। टर्मिनल पर कम जगह से भी परेशानी बढ़ी है। सुरक्षा जांच करने वाले स्टाफ की भी कमी है।