शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिले में दिवाली के पहले धनतेरस के दिन नवनिर्मित आवासों में गरीब परिवार गृह प्रवेश करें यह शुभ भी होगा। इसी को लेकर आज शनिवार को कार्यक्रम को उत्सवी रूप दिया जा रहा है, क्योंकि गरीब परिवारों को घर मिलने जा रहे हैं। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 4180 हितग्राहियों का उत्सवी माहौल में गृह प्रवेशम होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को जनपद पंचायत शाजापुर के 1006, मो.बड़ोदिया के 1160, शुजालपुर के 1010 तथा कालापीपल के 1004 हितग्राहियों का गृह प्रवेशम होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।