शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में उज्जैन रेंज के आईजी व डीआईजी द्वारा कॉम्बिंग गश्त किए जाने हेतु निर्देशित किया जिस पर एसपी जगदीश डावर के मार्गदर्शन व नेतृत्व में जिला स्तरीय कॉम्बिंग गश्त की गयी।
एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि कॉम्बिंग गश्त के दौरान कोतवाली थाना, लालघाटी थाना, बेरछ, सुनेरा, सुन्दरसी, सलसलाई, शुजालपुर सिटी व मण्डी थान व अकोदिया, अ.बडोदिया सहित अन्य थानो में संपत्ति संबंधी एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपी, स्थाई वारंटी गिरफ्तारी वारंटी एवं निगरानी बदमाशों की चैकिंग डे में दबिश आदि कार्यवाही 13 थाना क्षेत्रों में की गयी।
उन्हौने बताया कि गश्त के दौरान 93 वारंटीयो को गिरफ्तार किया जिसमें 189 स्थायी वारंटी भी गिरफ्तार किये गये। वहीं अन्य मामलों में जिला बदर 15 बदमाशों की चैकिंग भी की गयी। चैकिंग के दौरान कई अन्य स्थानो एवं डेरो पर भी तलाशी एवं दबिश दी गयी है।
एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि जिले में लम्बे समय से फरार बदमाशो, अपराधियों की धरपकड़ करने में पुलिस ने उल्लेखनिय सफलता प्राप्त की है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। कॉम्बिंग गश्त ड्यूटी में राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारीगण व थाने के बल, पुलिस लाइन के बल के साथ कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही में शामिल रहे जिन्हे एसपी श्री डावर द्वारा ईनाम देने की घोषणा की गई है।