भोपाल। आज के जमाने में जॉब पाने के लिए सिर्फ डिग्री ही नहीं बल्कि स्किल्स भी बेहद जरूरी होती है। ऐसे में रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित विश्वरंग और गेट सेट पैरेंट के अंतर्गत आईसेक्ट इंस्टीट्यूट ले कर आया है बच्चों के लिए एक शानदार ऑपर्च्युनिटी जिसमें एनीमेशन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, बच्चों को एनीमेशन स्किल में ट्रेन करने के लिए आईसेक्ट प्रोवाइड कर रहें हैं सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज। जिसमे आपको एनीमेशन, 3डी, 2डी डिजाइनिंग, वीएफएक्स और कई तरह के कोर्स शामिल है। यहां पर १५ दिन की ट्रेनिंग से लेकर 1साल तक के डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध हैं। इसके अलावा कई जॉब ऑपर्च्युनिटिज भी। बंसल न्यूज की टीम ने मुलाकात की आईसेक्ट की टीम से
गेट सेट पैरंट विद पल्लवी की फाउंडर और अर्ली चाइल्डहुड एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट पल्लवी राव चतुर्वेदी, जो लगातार कई वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनके द्वारा आयोजित गेट सेट पेरेंट्स के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न क्षेत्र में जैसे थिएटर आर्ट, डांस, पेंटिंग, म्यूजिक, पॉटरी क्लोन, स्टोरी टेलिंग, के वर्कशॉप लिए गए। जिसमें 2 दिन में 200 से ज्यादा स्कूल के सोलह सौ से ज्यादा बच्चों ने सहभाग किया।
इन वर्कशॉप में सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि अन्य देशों से भी आए कई कलाकार शामिल हुए। उन्होंने अपने अनुभव, बच्चों से साझा किए तथा उन्हें भविष्य के लिए गाइडंस दी।