Gujarat Election 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले है। बीजेपी ने चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। गुजरात के पंचमहल क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभातसिंह चौहान कांग्रेस में शामिल हो गए है। चौहान ने पार्टी के महासचिव मोहन प्रकाश और अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्ता ली।
आपको बता दें कि प्रभात सिंह चौहान की इलाके में क्षत्रिय जाति पर बहुत अच्छी पकड़ है और गोधरा विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में भी उनका प्रभाव है। बता दें कि कांग्रेस सदस्य रहे प्रभातसिंह चौहान 1980 और 1985 में कांग्रेस के चुनाव चिह्न् पर राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे। इसके बाद वह 1995 में बीजेपी में शामिल हो गए और 1995, 1998 और 2002 में कलोल निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए। 2009 और 2014 में पंचमहल निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी सांसद बने।
खबरों की माने तो प्रभात सिंह चौहान बीजेपी में असहज महसूस कर रहे थे, इसलिए कांग्रेस में फिर वापस लौटकर आए है। आपको बता दें, गुजरात में किसी भी वक्त विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है।