शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में प्रदेश स्थापना दिवस के 7 दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर के वार्ड क्रमांक-03 गैस गोडाउन रोड मुख्य मार्ग का “लाडली लक्ष्मी पथ” तथा वार्ड क्रमांक-26 में विजय नगर स्थित पार्क का “लाडली लक्ष्मी वाटिका” के रूप मे नामकरण कर लोकार्पण कलेक्टर दिनेश जैन, भाजपा प्रदेश मंत्री क्षितीज भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर दिनेश जेैन ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की एक और बड़ी विशेषता है कि यह “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” के नारे को सच्चे अर्थों में साकार करती है। इस योजना को पढ़ाई से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई में धन की कमी नहीं आने देना है। शासन की महत्वपूर्ण योजना है जिसे देश के अन्य राज्यों ने फालो किया है। बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने के विजन को नई गति, नई ऊर्जा, नई दिशा दे रहा है।
इस दाैरान प्रदेश मंत्री क्षितीज भट्ट ने कहा कि अब बेटी को अभिशाप नहीं बल्कि वरदान माना जाएगा, बेटी के जन्म होने पर उदासी नहीं बल्कि खुशियां छाएंगीं। बेटियों के साथ होने वाले इस अन्याय और पक्षपात को देखकर हमारे मुख्यमंत्री जी के मन में उठने वाली कसक धीरे-धीरे दृढ़ संकल्प में बदल गई है। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सभापतिगण कौशल कसेरा बंटी, दुष्यंत सोनी, प्रेम यादव, महेश कुशवाह, सतीश राठौर, चिनेश जैन, श्रीमती कविता, श्रीमती मधुकांता दवे, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री नीलम चौहान, परियोजना अधिकारीगण सुश्री नेहा चौहान, पंकज दवे, ललीत राठौर सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मिश्रा परियोजना अधिकारी ने किया। इस दौरान अतिथियों ने लाडली लक्ष्मी वाटिका में बालिकाओं के साथ वृक्षारोपण भी किया गया।