भोपाल: राजधानी में लगातार हो रही बारिश के चलते तेजी से बढ़े जल स्तर को देखते हुए शनिवार सुबह भदभदा डैम का एक गेट खोला गया। जिसका निरीक्षण करने निगम आयुक्त पहुंचे। शुक्रवार देर शाम से हो रही लगातार बारिश से पूरा शहर जल मग्न हो गया है। शुक्रवार शाम से झमाझम हो रही बारिश के चलते बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ गया है।
Weather Alert : भोपाल में बारिश का कहर, लगातार जारी बारिश से बिगड़े हालात
भारी बारिश के कारण बड़े तालाब का जलस्तर 1666.2 फीट पहुंच गया। जलस्तर में हो रही तेजी से वृद्धि को देखते हुए, भदभदा डैम का गेट नंबर 5 को खोलने का निर्णय लिया गया। वहीं डैम के पास कई निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। बता दें, इस साल पहली बार डैम के गेट खोले गए हैं।
प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई जगहों पानी भर गया है। सड़कों पर लबालब भरे पानी के कारण लोगों को भी आवागमन करने में कई तरह की दिक्कतें हो रही है।