छत्तीसगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राज्य सरकार की न्याय योजना और हर जिले में नया कांग्रेस भवन शुरू करने के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुडे। कार्यक्रम में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। मैंने पिछली बार देश में आर्थिक संकट आने की बात कही थी तब लोगों ने मेरा मजाक बनाया था।
मीडिया भी मेरा मजाक उड़ाता है
राहुल गांधी ने कहा है कि मीडिया भी मेरा मजाक उड़ाता है, खूब उड़ाओ। लेकिन मैं सही बोलता हूं, मैंने कहा था कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार सजग नहीं और इसका खामियाजा देश की जनता को भुगतना होगा, और देखिए वही हुआ।
विकास किया जा रहा है
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार असंगठित और संगठित अर्थव्यवस्था को बैलेंस करने का काम करती है। छत्तीसगढ़ की सरकार अपनी योजनाओं से गरीब, किसान, मजदूर वर्ग के लोगों की रक्षा कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सराहना करते हुए राहुल गांधी ने मैं सीएम और सभी मंत्रियों को बधाई देता हूं। यहां कमजोर वर्ग को मजबूत बनाने का काम हो रहा है और विकास किया जा रहा है।