मध्यप्रदेश के इंदौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। इंदौर में एक दुकान पर डाक से चिट्ठी भेजकर राहुल गांधी को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस युवक से गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही है। राहुल गांधी को उड़ाने की धमकी देने के मामले में प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का एक बड़ा बयान सामने आया है। शिवराज सरकार के मंत्री गोंविंद सिंह राजपूत ने आपने एक बयान में कहा है कि राहुल गांधी को धमकी देने वाला पत्र किसी कांग्रेसी की साजिश भी हो सकती है।
राहुल गांधी, कमलनाथ को धमकी भरे मिले पत्र पर बोले परिवहन मंत्री @GovindSingh_R …कांग्रेस आरोप लगा रही है, @RahulGandhi MP के मेहमान हैं, उन्हें पूरी सुरक्षा मिलेगी pic.twitter.com/RmiL5LPpoe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 18, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी, लेकिन इससे पहले ही यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पिछले दिनों कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव और गड़बड़ी होने की आशंका जताई थी। इसके बाद इंदौर में एक दुकान पर कथित रूप से सनसनीखेज लेटर मिलने के बाद प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया। दुकान पर मिले पत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खालसा कॉलेज में होने वाली सभा पर हमले की धमकी दी गई है। साथ ही पूरे इंदौर को बम विस्फोट से दहला देने की धमकी भी मिली थी। पत्र मिलने के बाद सियासी आरोप प्रत्यारोप बढ़ गया है।
आपको बता दें कि इंदौर की एक दुकान पर छोड़ी गई चिट्ठी में राहुल गांधी को मारने की धमकी दी गई थी। चिट्ठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। राहुल गांधी को निशाना बनाने के इस पत्र के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक धमकी भरा पत्र शुक्रवार सुबह एक मिठाई की दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर गया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई थी। हालांकि पुलिस ने पत्र छोड़ने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।