विकास जैन : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का तीसरा कैबिनेट विस्तार जल्द होने वाला है। बताया जा रहा है कि जल्द ही शिवराज सरकार कैबिनेट का विस्तार करने वाली है। जिसको लेकर अटकले तेज हो गई है। मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। शिवराज सरकार के मंत्री अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जुट गए है। दरअसल, सीएम शिवराज ने अपने बीते बुधवार को अपने सभी मंत्रियों के लिए सीएम हाउस में डिनर पर बुलाया था। इस दौरान सीएम ने सभी मंत्रियों से कई मुद्दों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है। जिसके बाद से अटकले लगाई जाने लगी है कि जल्द ही शिवराज सरकार मंत्री मंड़ल का विस्तार कर सकती है। अटकले है कि गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजे आने के बाद एमपी में फेरबदल हो सकता है।
सूत्रों का कहना है कि सीएम शिवराज के साथ होने वाली मंत्रियों की बैठक में विभागों को प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा शिवराज सरकार में खाली कैबिनेट की जगहों को भी जल्द भरा जा सकता है। आपको बता दें कि शिवराज सरकार में अभी फिलहाल चार मंत्रियों के पद रिक्त है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इन पदों को भरा जा सकता है। अभी सीएम सहित कैबिनेट में 31 मंत्री हैं। जबकि सरकार ने 35 मंत्रियों की सख्या हो सकती है। ऐसे में अटकले तो हो गई है कि जल्द ही शिवराज सरकार ने नए मंत्रियों को नियुक्त किया जा सकता है।
चार पद के लिए दावेदारों की लंबी लाइन
शिवराज सरकार अपनी चौथी पारी में कैबिनेट विस्तार करती है तो लंबे समय से मंत्री पद की आस लगाए बैठे विधायकों के नामों को लेकर उलझन पैदा हो सकती है। क्योंकि चारा पदों के लिए दावेदारों की लंबी लाइन लगी हुई है। जिनमें विधायकों से लेकर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। आपको बता दें कि शिवराज सरकार में अभी फिलहाल 30 मंत्री मौजूद हैं, मार्च 2020 में सरकार बनने के बाद सीएम ने कैबिनेट में 05 सहयोगी मंत्रियों को जोड़ा था। इसके बाद सरकार ने 2 जुलाई को फिर मंत्रिमंडल का विस्तार किया था, जिसमें 28 मंत्रियों ने शपथ ली थी।
रामेश्वर शर्मा बन सकते है मंत्री!
राजनैतिक गलियारों में चचा है कि मंत्री पद के नए दावेदारों में गुना से जजपाल सिंह जज्जी, रीवा से राजेंद्र शुक्ला व शरदेंदु तिवारी, कटनी से संजय सत्येंद्र पाठक और भोपाल से रामेश्वर शर्मा का नाम शामिल है।