भोपाल। राजधानी भोपाल में दर्दनाक हादसा हुआ है। भोपाल के रायसेन रोड स्थित होटल रेशुमराव में 6वीं मंजिल से पिता-पुत्र गिर गए।यह दुर्घटना रविवार करीब रात को 10 बजे हुआ। सेंटरिंग सेट करते हुए यह हादसा हुआ। ठेकेदार पिता-पुत्र के साथ एक मजदूर भी नीचे गिर गया। साइड पर काम करते समय पिलर से धक्का लग गया। जिसके कारण लकड़ी का एक पिलर खिसक गया। लगभग 70 फीट के उचाई से यह तीनो शख्स निचे गिर गए। बताया जा रहा है की दीवाली नजदीक आ रही है। जिसके कारण उन पर काम को जल्दी पूरा करने का दवाव भी था।
कबीटपुरा निवासरी मोहम्मद हनीफ उनका बेटा फरदीन और एक मजदूर बद्री के साथ सेंटरिंग सेट कर रहे थे।मोहम्मद हनीफ सेंटरिंग ठेकेदार थे। उन्होंने रेशुमराव होटल के रेनोवेशन करने का ठेका लिया हुआ था।तभी यह हादसा हुआ है। अचानक सेटरिंग गिरने से उन्हें सँभालने तक का मौका भी नहीं मिला। तीनो 15 -20 मिनिट तक मोके पर तड़पते रहे। होटल स्टाफ के मदद से उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जा सका। इलाज के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई।वहीं मजदूर बद्री की पसलियां टूट गई हैं। सिर और ब्रेन में चोट लगी हुई है।