गाजियाबाद। अभिनेता मनोज वाजपेयी की मां गीता देवी का यहां एक अस्पताल में बृहस्पतिवार की सुबह निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार थीं। अभिनेता के प्रवक्ता के अनुसार, गीता देवी करीब 20 दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं और आज सुबह साढ़े आठ बजे मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उनका निधन हो गया।
बयान में कहा गया, “मनोज वाजपेयी की मां गीता देवी का आज सुबह साढ़े आठ बजे निधन हो गया। वह पिछले 20 दिनों से ठीक नहीं थीं और मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।” परिवार की ओर से मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया। गीता देवी के वाजपेयी के अलावा दो अन्य बेटे और तीन बेटियां हैं। वाजपेयी के पिता आर .के . बाजपेयी का पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली में निधन हो गया था।