भोपाल। मध्य प्रदेश के पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। पेंशन पर महंगाई राहत की स्वीकृत के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 30 नवंबर 2022 को पीके श्रीवास्तव उपसचिव वित्त विभाग के हस्ताक्षर से जारी किए गए आदेश को 1 अक्टूबर 2022 से लागू किया जाएगा। जिसमें सितम्बर 2022 से छठवें वेतनमान में 189% की दर से व सातवे वेतनमान में 28% की दर से महंगाई राहत स्वीकृत की गई है।