BJP MLA Ram Dangore : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। खंडवा में 11 साल पुराने एक मामले में कोर्ट ने बीजेपी विधायक राम दांगोरे समेत बीजेपी जिलाध्यक्ष और अन्य आरोपियों को एक एक साल की जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कालिख कांड में यह बड़ा फैसला सुनाया है। इस मामले में पुलिस ने पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे, बीजेपी जिलाध्यक्ष अनूप पटेल, अश्विनी साहू, राहुल डोडे, रोहित मिश्रा, अंकित अवस्थी, कैलाश साहू, ज्योति वालिजंकर, सोनाली, आशीष तायड़े को आरोपी बनाया था।
आपको बता दें कि मामला 2011 का है। आरोपी नेताओं के ABVP में रहते हुए एग्रीकल्चर कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार चौधरी ने सुसाइड कर लिया था। आरोप था कि इन नेताओं ने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्राचार्य के चेहरे पर कालिख पोत दी थी। डीन के सम्मान को ठेस पहुंची, तो उन्होंने सुसाइड कर लिया था। डीन ने सुसाइड नोट में एबीवीपी के तत्कालीन नेताओं पर आरोप लगाया था।