Mp Politcs : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान करते हुए कहा है कि अगर साल 2023 में कांग्रेस की सरकार बनती है। तो प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। कर्ज माफी की योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा, जिसके तहत किसानों का कर्जा माफ होगा। बता दें कि कांग्रेस ने साल 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों का कर्जा माफी करने का उल्लेख किया गया था लेकिन 2020 में कमलनाथ सराकर गिर गई थी, लेकिन कमलनाथ ने दावा किया था की उनकी सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की शुरूआत हो चुकी है। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के उत्साह में कमलनाथ ने यह बड़ा ऐलान किया है। कमलनाथ ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि “शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी योजना कांग्रेस की सरकार वापस आते ही दोबारा शुरू की जाएगी।” आपको बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। सरकार बनी कमलनाथ मुख्यमंत्री बने और पहले दिन शपथ लेने के साथ ही उन्होंने किसानों के कर्ज माफी करने के आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए।
कांग्रेस का दावा है कि कर्ज माफी की प्रक्रिया शुरू भी हो गई थी और लगभग 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हो गया था। लेकिन बीजेपी ने सरकार गिरा दी और कर्जा माफी की योजना अधर में लटक गई।अब कमलनाथ कह रहे हैं कि यदि दोबारा सरकार बनती है तो इसे फिर लागू किया जाएगा।