Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव प्रचार जारी है। वही चुनाव से पहले नेताओं को दलबदल भी जारी है। इसी बीच पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। कामिनीबा राठौड़ गांधीनगर में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हुईं। कांग्रेस को यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। कामिनीबा राठौड़ कांग्रेस की दिग्गज नेता मानी जाती है, लेकिन पहले चरण के मतदान से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गई है। बता दें कि पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होना है।
रह चुकी हैं कांग्रेस की विधायक
बता दें कि कामिनी बा राठौड़ ने पिछले दिनों कांग्रेस पर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपनी पार्टी पर टिकट के बदले पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया था। कामिनी देहगाम विधानसभा से कांग्रेस की पूर्व विधायक रह चुकी हैं। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को लिखे पत्र में कामिनी ने कहा, उन्होंने पार्टी के भी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
टिकट के बदले मांगे गए एक करोड़ रुपये
एक प्रमुख चौनल से बात करते हुए कामिनी बा राठौड़ ने कहा कि गुजरात चुनाव में टिकट के बदले उनसे एक करोड़ रुपये मांगे गए थे। पूर्व विधायक कामिनी ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में देहगाम विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। मगर लास्ट 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के बलराज सिंह चौहान ने हरा दिया था। कामिनी इस बार के चुनाव के लिए भी कांग्रेस से टिकट चाहती थीं। वहीं, गुजरात चुनाव में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार और प्रबंधन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की तरफ से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है।