शाजापुर / आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
शाजापुर कोतवाली पुलिस ने मजिस्ट्रेट कालोनी मे मजिस्ट्रेट के सूने घर मे चोरी करने, महुपुरा इलाके के सूने मकान मे चोरी करने तथा नई सडक क्षेत्र में एक डॉक्टर के क्लिनिक पर चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। स्थानीय केन्ट्रोल रूम पर एसपी जगदीश डावर ने बताया।
इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल मौजूद रहे। उन्हौने बताया कि शहर में एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में शहर में घूमते दिखने पर आरक्षक व उनिरीक्षक द्वारा उससे रोककर पूछताछ की और जामा तलाशी लेने पर उसके पास से लोहे की टामी मिली संदेही को पूछताछ हेतु कोतवाली थाने लेकर गये पूछताछ मे संदेही मनोहर सैन निवासी जिला उज्जैन ने शहर मे सूने मकानो की रैक दिन मे करना और फिर रात को ताले तोड़कर नगदी और सोने चांदी के जवरात चुराना बताया मनोहर सैन द्वारा मजिस्ट्रेट कालोनी मे मजिस्ट्रेट महोदय के सूने घर मे चोरी करना, महुपुरा मे सूने मकान मे चोरी करना एवं नई सडक डाक्टर क्लिनिक पर चोरी करना स्वीकार किया जिससे चोरी मे गया मशरूका जप्त किया गया आरोपी ऊपर पूर्व मे उज्जैन,देवास,सिहोर, जिले मे कई चोरी के प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीम ने एसडीओपी दीपा डोडवे के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा ने अपनी टीम के साथ सराहनीय कार्य किया। जिसमें उपनिरीक्षकगण अंकित इटावदिया, सुरेन्द्र सिंह मेहता, आरकक्षकगण. 411. मनीष कुमार, 49 कपिल नागर, का विशेष योगदान रहा।