भोपाल। Train Bomb News: हजरत निजामुद्दीन से एर्नाकुलम तक चलने वाली मंगला एक्सप्रेस में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। तुरंत ही ट्रेन के लिए भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच मिसरोद रेलवे स्टेशन पर रोका गया। बम दस्ते और आरपीएफ ने ट्रेन की जांच की, लेकिन किसी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।
आरपीएफ कंट्रोल रूम को मिली सूचना
दरअसल, मंगलवार के दिन हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस जैसे ही मध्य प्रदेश की भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना होकर रानी कमलापति स्टेशन के लिए निकली। इसी बीच जीआरपी कंट्रोल रूम के माध्यम से आरपीएफ कंट्रोल रूम के लिए ट्रेन में बम होने की सूचना मिली।
मिसरोद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी
आरपीएफ टीम तुरंत ही हरकत में आई और हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस के लिए मिसरोद रेलवे स्टेशन पर 17.07 बजे रोका गया। जीआरपी टीम के साथ ही बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन में छानबीन की, लेकिन उन्हें किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला।
ट्रेन में बारीकी से जांच की
इस बीच जानकारी लगने पर स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका था। टीम ने पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की। लेकिन इस दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। ट्रेन रुके रहने तक यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना आए इसके लिए अनाउंसमेंट की व्यवस्था भी की गई थी।
ट्रेन की डिब्बों में जांच करने पर विस्फोटक या किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर ट्रेन को यात्रियों सहित 18.48 बजे रवाना कर दिया गया।
यह भी पढ़ें-
Amazon iPhone 14 Offer: आईफोन 14 लेने वालों के लिए अमेजन दे रहा सुनहरा मौका, जानें कैसे
Chitrakot Waterfall: इसे कहते हैं भारत का मिनी नियाग्रा वाटरफॉल, यह है इससे जुड़ी रोचक बात
Surajpur News: युवक ने अपनी ही पत्नी और बच्चे को बनाया बंधक, फिर क्या हुआ..
Viral News: महिला कांस्टेबल ने दिखाई दरियादिली, परिक्षा देने आई युवती के बच्चे का किया देखभाल
Ranveer-Deepika Post: तलाक की खबरों की बीच आई दीपिका-रणवीर की खुबसूरत तस्वीर, देखें
Train Bomb News, mangla express train, information about bomb, bomb information in mangla express, bomb information in train,