ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भाजपा पार्षद शैलेन्द्र कुशवाह (40) की कथित तौर पर उनके ही साथियों ने लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बुधवार की रात मुरार इलाके में हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडौतिया ने बताया कि मुरार छावनी परिषद के वार्ड-3 के पार्षद शैलेन्द्र कुशवाह (40) बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को अपने एक दोस्त के जन्मदिन समारोह में शामिल होने मुरार गए थे। उनके साथ कई दोस्त थे। रात को ही दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि दोस्तों ने पार्षद कुशवाह के साथ लाठी-डंडों के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गए। कुशवाह को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दंडौतिया ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करते हुए नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दंडौतिया ने बताया कि पार्षद की हत्या में लाठी-डंडों के अलावा किसी अन्य हथियार का उपयोग हुआ है या नहीं इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद लगेगा। घटना के बाद मुरार थाने व रास्ते पर पार्षद समर्थकों और परिजनों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे। इस मांग पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंडौतिया ने कहा कि आरोपियों के अवैध मकानों के निर्माण की जानकारी ली जा रही है। उनके मकान मुरार छावनी परिषद इलाके में है। इस बारे में नियमों का अध्ययन करने के लिए नगर निगम से कहा गया है।