गुना /पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के भाजपा नेता मनोज दुबे को भारत शासन के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के राष्ट्रीय काफी बोर्ड में सदस्य के रूप में मध्यप्रदेश से नियुक्त किया गया है मध्यप्रदेश शासन के राज्य स्तरीय अंत्योदय समिति के सदस्य श्री मनोज दुबे काफी बोर्ड में नामित होने बाले मध्यप्रदेश के एक मात्र सदस्य हैं । वाणिज्य मंत्रालय के इस महत्वपूर्ण बोर्ड में सम्पूर्ण देश से कुल 33 सदस्यों की नियुक्ति की जाती है , भारत सरकार के राजपत्र (गजट नोटिफिकेशन) में मनोज दुबे को सदस्य नियुक्त करने की घोषणा की गई है।
वाणिज्य विभाग भारत शासन द्वारा देश के अन्य प्रदेशों से बोर्ड सदस्यों में लोकसभा सांसद गोड्डेती माधवी , सांसद प्रताप सिन्हा और राज्यसभा सांसद एन. चंद्रशेखरन , विभिन्न राज्यों के मंत्रियों के साथ साथ सीसीएल प्रोडक्टस के प्रबंध निदेशक चल्ला श्रीशांत आदि अनेक महत्वपूर्ण व्यक्तियो को भी बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय कॉफी बोर्ड की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है ।
अपनी नियुक्ति पर दुबे ने कहा कि भारत शासन के वाणिज्य एवं उधोग मंत्रालय के इस महत्वपूर्ण बोर्ड में सदस्य के रूप में नियुक्त होने पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ, इस भूमिका में मुझे भारत के विभिन्न प्रदेशों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा एवं इस नियुक्ति के लिए मैं शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व के साथ साथ माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान, केंद्रीय उड्डयन मंत्री। ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय नरेन्द्र सिंह तोमर केंद्रीय प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा एवं संगठन मंत्री हितानंद शर्मा सहित प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभारी हूँ । दुबे को इस नियुक्ति के लिए सभी इष्ट मित्र एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की हैं।