Himachal Pradesh Election 2022: गुजरात चुनाव बीजेपी के लिए खुशियां लेकर आया तो वही हिमाचल मंे मायूसी लेकर आया। हिमाचल में बीजेपी को कांग्रेस ने करारी हारी दी। इतना ही नहीं दो दिग्गजों को भी कांग्रेस ने तगड़ा झटका दे डाला। क्योंकि हिमाचल प्रदेश, पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का गृह राज्य है। उसमें भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर के गृह जिले हमीरपुर में पार्टी का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। हमीरपुर में पार्टी को सभी 5 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है।
इस बार भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता प्रेम कुमाल धूमल ने चुनाव नहीं लड़ा था। उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जरूर प्रचार करने पहुंचे, एक सभा में वह रो भी दिए थे। लेकिन इसके बावजूद उनके गृह जिले हमीरपुर की 5 में से 4 सीट कांग्रेस ने जीत ली जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई।
जे.पी. नड्डा को भी लगा झटका
जे.पी.नड्डा के गृह जिले बिलासपुर में पार्टी का प्रदर्शन हमीरपुर जैसा नहीं रहा, वहां पर भाजपा ने 4 में से 3 सीटें जीत ली है। पिछली बार भी भाजपा को इतनी ही सीटें मिली थी। वैसे तो गृह जिले में जे.पी.नड्डा को बड़ा झटका नहीं लगा है। लेकिन राज्य में जिस तरह पार्टी को हार मिली है, वह जरूर नड्डा के लिए झटका है।
बागियों ने बिगाड़ा खेल
भाजपा ने चुनाव से पहले अपने 10 विधायकों के टिकट काटे। जिसको लेकर नेताओं ने बगावत कर दी। राज्य की 68 में से 21 सीटों पर भाजपा को बागियों का सामना करना पड़ा। इसमें से कई चुनाव जीत गिए या फिर उनकी वजह से भाजपा हार गई । किन्नौर में पूर्व विधायक तेजवंत नेगी निर्दलीय चुनाव लड़े और वहां भाजपा हार गई। देहरा सीट पर भी होशियार सिंह निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत गए। इसी तरह भाजपा फतेहपुर, कुल्लू और मनाली,नालागढ़ सीट भी हार गई।