बिलासपुर। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर और हाईकोर्ट जस्टिस आरसीएस सावंत कोरोना पॉजिटिव मिले है। दोनों लोगों के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी CMHO ने दी है। जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ रिकवरी दर में गिरावट आई है।
मंगलवार को डिस्चार्ज नहीं किया जा सका
राज्यपाल अनुसईया उइके के सचिव आईएएस सोनमणि बोरा व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित मिले हैं। पहले भी राजभवन से 25 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आने की वजह सेे उन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज नहीं किया जा सका।
तेजी से बढ़ रहा कोरोना
प्रदेश ही नहीं लगभग सभी जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहें है। कोरोना के बढ़ते मामले से जिला प्रशासन और स्वास्थय विभाग की चिंता बढ़ गई है।