भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक घर में एक युवती की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांस रूकने के कारण मौत की वजह बताई गई थी। इस केस की जांच जब भिंड पुलिस ने की तो चौंकाने वाली बात सामने आई।
दरअशल, भिंड के दबोह इलाके से एक अगस्त को एक युवती की लाश मिली थी। युवती के भाई ने पुलिस को बताया था कि बहन की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया था। वहीं, युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि उसकी मौत सांस रुकने की वजह से हुई है।
पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल तेज कर दी। इस मामले में मृतक के भाई से भी पूछताछ की गई। पूछताछ में मृतक के भाई ने बताया कि उसने ही अपनी बहन की हत्या की थी और इस घटना में उसकी पत्नी और साला भी शामिल थे।
वजह चौंकाने वाला है
पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि बहन के रूम से आधी रात को आवजा आ रही थी। जब उसके कमरे में पहुंचे तो कुछ अंजान मर्द बाहर निकले और भाग गए। उसने बताया कि कमरे से अनजान मर्द को निकलते देख उसने आपा खो दिया और पत्नी और साले के साथ मिलकर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।