MP Vidhan Sabha winter session: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। विधानसभा सत्र को देखते हुए प्रशासन ने विधानसभा के 5 किलो मीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। विधानसभा क्षेत्र के आसपास धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके अलावा हिथयार, लेकर चलने वालों पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही विधानसभा परिसर के 5 किलो मीटर के आसपास भारी वाहन धीमी गति से चल सकेंगे। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा।
शिवराज लेंगे बैठके
वही सीएम शिवराज के कई कार्यक्रम प्रस्तावित है। आज सुबह सीएम विधानसभा पहुचेंगे। सीएम कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम 12:45 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे और नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण और सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा पहुंचेंगे और विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे। वही शाम 7:30 बजे सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक होनी है।
कांग्रेस की बड़ी तैयारी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से यानि सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक भी हुई थी। सत्र के दौरान कांग्रेस ने मंत्रियों को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए कमलनाथ ने पूर्व मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है। साथ ही इस शीत सत्र के पहले ही दिन विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाएगा।
सत्र शुरू होने से पहले स्थगन प्रस्ताव
एमपी विधानसभा प्रमुख सचिव ने बताया है कि शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक विधानसभा सचिवालय को तारांकित 794 एवं अतारांकित 712, कुल 1506 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। जबकि ध्यानाकर्षण के 211, स्थगन के पांच प्रस्ताव मिले हैं। इसके अलावा, अशासकीय संकल्प के 16, शून्यकाल क 67 सूचनाएं आई हैं। साथ ही चार विधेयक भी विधानसभा सचिवालय को मिले है।