बच्चे भगवान का रूप होते है, लेकिन जब बच्चा मचल जाए तो उसे संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। माता पिता अपने बच्चों की हर जिद को पूरा करने की कोशिश करते है। लेकिन जब बच्चे की डिमांड़ समझ से परे हो तो माता पिता भी क्या करें? ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निशापुरा क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक बच्चे की जिद ने माता पिता को मुसिबत में डाल दिया। वही बच्चे का पिता भी परेशान होकर पुलिस थाने जा पहुंचा।
बच्चे की जिद से परिवार परेशान
दरअसल, भोपाल के निशातपुरा के रहने वाले आकाश मालवीय के 4 साल के बेटे रूद्राक्ष का चौथा जन्मदिन था, लेकिन रूद्राक्ष पुलिस सिंघम के साथ जन्मदिन मानाने की जिद पकड़ ली। रूद्राक्ष की जिद को देख परिवार के लोगों ने उसे खूब मनाने की कोशिश की लेकिन रूद्राक्ष ने किसी नहीं नहीं सुनी। रूद्राक्ष पुलिस अफसरों का फैन है। आकाश मालवीय ने बच्चे को मनाने के लिए उसे एक पुलिस की ड्रेल भी लाकर दी, लेकिन बच्च तो जिद पर अड़ा था। इसके बाद आकाश मालवीय को कुछ नहीं सूझा और पहुंच गए पुलिस थाने।
पुलिस थाने पहुेच आकाश
आकाश मालवीय ने पुलिस थाने में अपने बेटे की जिद के बारे में पुलिस अधिकारियों को बताया। थाने में पदस्थ बाल कल्याण अधिकारी एएसआइ सुखवीर यादव ने आकाश को उनके बेटे को पुलिस थाना लाने को कहा। इसके बाद पुलिस थाने में बच्चे के लिए केक, उपहार और गुलदस्ता मंगाया गया। पुलिस थाने में पुलिस की वर्दी में रूद्राक्ष ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान रुद्राक्ष के परिवार के सभी सदस्य भी मौजूद थे।
क्या बोले थाने के टीआई
निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि जब उन्हें और थाने के स्टाफ को बच्चे की जिद के बारे में पता चला तो उसकी अनोखी जिद को पूरा करके उसे खुशी देने की कोशिश की गई। बता दें कि रुद्राक्ष नर्सरी में पढ़ता है। वही आकाश मालवीय एक फर्म में काम करते है। रूद्राक्ष को पुलिस की वर्दी काफी पसंद है। वह पुलिस को देखते ही सैल्युट भी करने लगता है।