भोपाल। कोरोना महामारी के कठिन दौर और हमेशा लोगों की देखभाल करने वाले, जिन्हें वर्तमान में भगवान स्वरूप देखा जाता है। ऐसे प्रदेश के प्रख्यात डॉक्टरों का आज बंसल न्यूज Thank You DOCTOR जो करते हैं सबकी देखभाल, आओ मिलकर करें उनका सम्मान” थीम के तहत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे।
हिंदी मेडिकल पढ़ाई पर बोले मंत्री सारंग
हिंदी मेडिकल पढ़ाई को लेकर मंत्री सारंग ने कहा की ये तो एक दम नया था, इसको लेकर चर्चाएं होती रहीं। 75 साल में ये नहीं हो पाया। कई लोगों के दिमाग में ये बैठ गया था की ये संभव नहीं है। फिर हमने सोचा हिंदी दिवस के मौके हमने सुनिश्चत किया की इस मामले पर हम सभी तरह के विषय पर बातचीत करेंगे। मंत्री सारंग ने आगे कहा की दुनियाभर में 16 देश है जो मेडिकल की पढ़ाई कराते है। वो हमारे लिए कहीं न कहीं आशा का एक बिंदू था।
अधिकारियों ने बोला ये संभव नहीं
मंत्री सारंग ने बताया कि जब इस मामले पर मेरी अधिकारियों से चर्चा हुई तो उन्होंने कहा की नेता जी यह संभव नहीं है। इसके बाद मैनें एक टीम बनाई, मेडिकल कॉलेज के सभी टीचर्स को तैयार किया। हमने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया इसके बाद हमारे साथ कुछ डॉक्टरर्स जुड़े। इसे बाद हमने एक पब्लिसर से बात की, मैं कोलकाता गया। इसके बाद कहीं जाकर हमने मेडिकल की पढ़ाई को हिंदी में कराने का फैसला लिया।
आपको बता दें कि Thank You DOCTOR कार्यक्रम की शुरुआत राजधानी भोपाल के रैडिसन होटल में शनिवार शाम 7 बजे से हुई। बंसल न्यूज के एडिटर इन चीफ शरद द्विवेदी के समन्वय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बंसल न्यूज के एडिटर इन चीफ शरद द्विवेदी डॉक्टरों से सीधा संवाद करके उनके अनुभव जाने। आप को बता दें कि मानसरोवर डेंटल कॉलेज, मानसरोवर ग्लोबल युनिवर्सिटी और साइंस हाऊस मेडिकल प्रा.लि. द्वारा कार्यक्रम संचालित व एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, सिद्धांता रेडक्रॉस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, definite success classes व mindray द्वारा सह-संचालित किया गया।