भोपाल। पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश सरकार के द्वार खरीदे गए नए विमान को लेकर सवाल खड़े किए है। पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ की योजनाओं पर तो रोक लगा दी मगर वे प्लेन को लाने से नहीं रोक पाए। उपचुनाव को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि कोई दांव नहीं है सिर्फ घोषणाएं हैं और जनता के जहन में आ चुका है। 27 सीट पर ही जनता भाजपा को सबक सिखाने वाली हैं।
ये है शिवराज का नया विमान
शिवराज सरकार ने अत्याधुनिक सुविधाओं और सेफ्टी फीचर्स वाला 9 सीटर किंग एयर बी-250 विमान खरीदा है। विमान की अधिकतम गति 575 किमी/घंटा है और एक बार में 3185 किमी का सफर तय कर सकता है। विमान में ग्लास कॉकपिट है। आधुनिक फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम है जो कि पायलट के लिए ज्यादा सुविधाजनक है। इसका ऑटो पायलट मोड भी उड़ान के दौरान तकनीकी रूप से सफर को ज्यादा सुरक्षित बनाता है। यह विमान 35 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।