अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है इस बार उनके गृह प्रदेश गुजरात के एक युवक ने उन्हें ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी है। जिस युवक ने प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। उसको गुजरात एटीएस ने बदायू से गिरफ्तार कर लिया है।
ई-मेल भरा खत मिलते ही एटीएस की टीम सक्रिय हुई और उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ रात करीब 10:00 बजे आरोपी के मोहल्ले में पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आदर्श नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम अमन सक्सेना है। एटीएस की टीम पहले उसको सिविल लाइन थाना ले गई वहां उसे लगभग 1 घंटे पूछताछ की गई। आरोपी अमन सक्सेना कुछ समय पहले बरेली के राजश्री कॉलेज में इंजीनियर का छात्र था। उसने अपनी पढ़ाई कोई बीच में अधूरा छोड़ दिया था।
इससे पहले भी आरोपी चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है उस समय छात्र होने की वजह से पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। स्थानीय पुलिस ने बताया कि लगातार उसकी गतिविधियां संदिग्ध रही उसकी हरकतों की वजह से परिवार ने भी उससे संबंध खत्म कर लिए थे। एटीएस की टीम अमन से पूछताछ कर रही है की किन वजह से उसने प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है।