भोपाल. राजधानी भोपाल में 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे बड़े तालाब में 1665.80 फीट पानी भर गया है जबकि फुल टैंक लेबल 1666.80 फीट है। यानी कि एक फीट पानी भरने के बाद फुल लेबल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- लगातार बारिश के चलते भदभदा डैम का गेट खुला, निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण
इसके अलावा, भदभदा डैम का भी एक गेट खोला गया है। जिला प्रशासन ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और निचले इलाकों में अमले की तैनाती के लिए निर्देश भी दिए हैं। वहीं बारिश से बिगड़े हालातों के देखते हुए सीएम शिवराज ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़ें- MP: कई जिलों में भारी बारिश का आशंका, इन इलाकों में हो सकती है बारिश
बता दें 24 घंटे में शहर में करीब 179 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। भोपाल में बारिश के चलते कई जगह पेड़ गिर गए जिससे आवागमन बाधित हो गया है। वहीं हबीबगंज अंडरब्रिज पर भी रातभर से हो रही बारिश से कमर से ऊपर तक पानी भर गया, जिससे एक कार पानी में डूब गई और आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। कई इलाकों में भी पानी भर गया है। घरों में बारिश का पानी भरने से लोग परेशान हैं।